मुकेश सोनी/म्योरपुर
सोनभद्र-: म्योरपुर बाजार में सड़क का बुरा हाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ने से लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कोई सड़कों की कोई सुध नहीं ले रहा है।कस्बे के म्योरपुर चौराहा से ही बड़े बड़े गड्ढों कि शुरुआत हो जाती है जो आगे लीलासीमोड़ तक देखे जा सकते हैं। प्रवीण श्रृंगार दुकान के सामने के भी सड़क बड़े गड्ढे तालाब बन गया है हनुमान मंदिर के पास लेकर बलियरी तक तो सड़क की हालत दयनीय है। दुकानदार कक्कू ने बताया कि दुकान के बाहर बैठना मुश्किल हो गया है। जैसे ही कोई वाहन सड़क से गुजरता है पानी के छींटे दुकानों के बाहर बैठे लोगों पर पड़ते हैं। कुछ दिन पहले चौराहे के पास एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया था, जिसे विभाग ने सोलिंग से ही भरकर खानापूर्ति कर दी थी। इस दौरान ग्रामीण राधेश्याम, सुशील, धीरज, प्रवीण, शुभम, नवीन, दिनेश, सलीम आदि ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है।