सोनभद्र कार्यालय/7007307485
रेणुकूट। नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर विभाग द्वारा भीषण ठंड में ग्रामीणों को राहत दिलाने के उद्देश्य से 100 कंबल का वितरण हथवानी और साउडीह के ग्रामीणों में वितरित किया गया। मंगलवार को साउनार प्राथमिक विद्यालय परिसर में बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के यूनिट हेड आरके रघुवंशी एवं मानव संसाधन प्रमुख जय कोकाटे ने हथवानी और साउडीह गांव के बुजुर्ग और असहाय ग्रामीणों में कंबल वितरित किया। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों का हालचाल जाना उनकी अन्य समस्याओं के बारे में पूछा।ग्रामीणों की हर संभव मदद के लिए सीएसआर विभाग को आवश्यक निर्देश भी दिया। इस दौरान मौजूद यूनिट हेड आरके रघुवंशी ने कहा कि इस भीषण ठंड के मौसम में कंपनी द्वारा छोटा सा प्रयास किया गया है कि क्षेत्र के अति पिछड़े गांव में ग्रामीणों को इस भीषण ठंड के मौसम में राहत मिल सके। मानव संसाधन प्रमुख ने कहा कि कंपनी के सीएसआर विभाग द्वारा क्षेत्र के कई गांव में तमाम विकास कार्यक्रम कराए जाते हैं ताकि इन गांव के ग्रामीण भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि इस ठंड में उन्हें बेहद परेशानी हो रही थी मगर कंपनी द्वारा दिए गए इस सहयोग से उन्हें काफी राहत मिलेगी। इस दौरान सीएसआर विभाग की टीम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।