सोनभद्र-: हर्षोल्लास से मन रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

 सोनभद्र-: हर्षोल्लास से मन रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

 302 total views

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पूरे क्षेत्र में आज सोमवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है । स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव कसया खुर्द में कृष्ण की झाँकी की सुंदर रूप सजावट कर माँ दुर्गा मंदिर को सजाया गया है, कार्यक्रम संयोजक चन्द्र कान्त ,प्रशान्त व धर्मेश कुमार मिश्र ने बताया कि हरिकीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है 12 बजे कृष्ण का जन्म होगा फिर प्रसाद का वितरण किया जायेगा तथा सुबह भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। वही चाड़ी में प्रधान संघ के अध्यक्ष तथा प्रधान भरकवाह विकास सिंह के संयोजन मे अखंड कीर्तन का आयोजन गांव में स्थित तालाब पर शिव जी के मंदिर में विधिवत झांकी सजाकर किया जा रहा है । जिसका समापन मंगलवार को दोपहर बारह बजे भन्डारे के साथ होगा । चौबीस घंटे तक लगातार चलने वाले अखंड कीर्तन में आसपास के गांवों के लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला ।वही थाना परिसर में भी मंदिर को सजाया गया है जहाँ कोविड19 का पालन करते हुए मनाया जाएगा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि कोविड 19 का पालन करते हुए सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए साधारण तरीका से कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।क्षेत्रों में शांति पूर्वक जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *