Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

सोनभद्र-: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के राष्ट्रीय आह्वाहन पर चलाये जा रहे गांव-गांव पांव-पांव अभियान के अंतर्गत घोरावल विधानसभा के प्रभारी सौरभ कान्त पति तिवारी एंव विधानसभा अध्यक्ष जगनारायण यादव के नेतृव में घोरावल विधानसभा के अतरौलिया,सरौली,बबुराही,सरई गाढ़ गांव से सुरुआत की गई जिस चक्र का अंत बहेरा एंव पगिया गांव में जनसभा कर किया गया और जनजागरण अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया।ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव एंव महासचिव लालता प्रसाद यादव ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार जनपद के सभी विधानसभा में गांव-गांव पांव-पांव अभियान चलाकर क्षेत्रवासियों को जागरूक किया जा रहा है।यह चरण दस फरवरी से आठ मार्च तक चलेगा।जिस क्रम में आज घोरावल विधानसभा के विभिन्न गांवों में यह अभियान चलाकर किसान,नौजवान और मजदूर भाइयों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया।उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से आज हर वर्ग परेशान है।इसलिए अब हम इस सरकार को बदलना चाहते है और अपने नेता शिवपाल सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं जिससे सर्वधर्म समभाव की व्यवस्था कायम हो सखे और हर वर्ग खुशहाल हो सके।जिला महासचिव इलियास खान जिला सचिव इकरार हुसैन एंव अमरनाथ कोल ने कहा कि पहले हम पंचायती चुनावो में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जीत दिलाने का प्रयास कर आगामी विधानसभा की जीत की दहलीज पर कदम रखेंगे।वहीं घोरावल विधानसभा के प्रभारी सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि हमारे पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव जो कि उत्तर प्रदेश के राजनीति के चाणक्य माने जाते हैं।जिनके नेतृत्व में इस बार प्रदेश सरकार का गठन होगा।श्री तिवारी ने कहा कि हमारे पार्टी का घोषणा-पत्र आम लोगों के लिए बनाया गया है।जिसके अंतर्गत हर घर से एक बेरोजगार युवा को रोजगार देना,बिजली व पानी मुफ्त देना आदि कई घोषणाएं की गईं है जिससे उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी।

उन्होंने बताया कि हमारी प्राथमिकता में युवा वर्ग का विशेष ख्याल रखा गया है चाहे नौकरी देने की बात हो या लघु व कुटीर उद्योग के माध्यम से रोजगार देने की बात हो हर तरफ से युवाओं को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।जिला सचिव हरिशंकर उर्फ़ बाबा जी एंव विधानसभा अध्यक्ष जग नारयण यादव ने कहा कि अब अभियान में तेजी लाई जा रही है अब हर बूथ को मजबूत किया जा रहा है और जल्द ही विधानसभा स्तर पर बूथ सम्मेलन भी किया जाएगा।उक्त अवसर पर अजित कुमार,बिरजू कुमार,सूरज,पप्पू बघेल,मंगरु भारती,रामदुलारे कोल,साजन लाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।