सोनभद्र-: हिण्डाल्को के एमडी सतीश पाई ने नवनिर्मित ट्रेनिंग सेंटर रेणुकूट का फीता काट किया उद्घाटन

 सोनभद्र-: हिण्डाल्को के एमडी सतीश पाई ने नवनिर्मित ट्रेनिंग सेंटर रेणुकूट का फीता काट किया उद्घाटन

 397 total views

इस अवसर पर श्री पाई ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नवनिर्मित ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया और इसकी अत्याधुनिक अवसंरचना एवं यहां उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की। यह प्रशिक्षण केंद्र सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत आस-पास के युवाओं तथा प्लांट के कर्मचारियों के कौशल विकास में सहायक होगा। केंद्र की मुख्य विशेषता है कि इसमें क्लासरूम लेक्चर के साथ-साथ प्रयोगशाला के जरिये व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्र में स्थित मैकेनिकल फिटर लैब, वेल्डिंग लैब एंड सिम्युलेटर, इलेक्ट्रिकल लैब, हाइड्रॉलिक लैब, न्यूमेटिक्स लैब, मेक्ट्रोनिक्स लैब, कंप्यूटर लैब, लेक्चर हॉल, लाइब्रेरी समेत सभी विभागों का दौरा किया। हिण्डाल्को का बहुप्रतीक्षित तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र- “हिण्डाल्को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस” यहां के कर्मचारियों के कौशल विकास को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। जिसका प्रमुख उद्देश्य रेणुकूट एवं अन्य इकाईयों के कर्मचारियों समेत आसपास रहने वाले युवाओं के मध्य रोजगारपरक कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देना है। इस अवसर पर श्री सतीश पाई ने रेणुकूट टीम के प्रयासों की सराहना की तथा कौशल विकास के लिए केंद्र द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का पूरी तरह से उपयोग करने, कौशल वृद्धि और बहु-कौशल के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *