अर्पित दुबे-(केकराही)
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ सोनभद्र द्वारा 267 वें हैनीमैन जयंती के अवसर पर दिनांक 11 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे से जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पिपरी रोड पर स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संजीव सिंह गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक भूपेश चौबे एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र उपस्थित रहेंगे।