Loading

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

बीजपुर/सोनभद्र। लोकसभा चुनाव व होली त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स (एसएसबी) के जवानों ने बीजपुर थाना क्षेत्र के बखरिहवाँ,चेतवां, सेवकामोड ,बंका, राजमिलान बीजपुर पुनर्वास, बाजार,एनटीपीसी स्वागत गेट तक पैदल मार्च कर लोगो मे सुरक्षा का अहसास दिलाया तथा ग्रामीणों से शांति पूर्वक मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कि होली त्योहार पर कोई भी अराजक तत्व शराब पीकर हुड़दंग मचाने व कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करे तो फौरन पुलिस को सूचित करें।समाज मे अराजकता फैलाने वालों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।