सोनभद्र-: 1 जून से बैंक आफ बडौदा का बदला चेक से पेमेंट का तरीका

 सोनभद्र-: 1 जून से बैंक आफ बडौदा का बदला चेक से पेमेंट का तरीका

 125 total views

(अर्पित दुबे करमा, ककराही)

सोनभद्र। बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए चेक से पेमेंट करने का तरीका बदलने वाला है. दरअसल, धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाने के लिए बैंक ने ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन (Positive Pay Confirmation) जरूरी कर दिया है. पॉजिटिव पे सिस्टम एक प्रकार से फ्रॉड पकड़ने वाला टूल है. बैंक के अधिकारियों के मुताबिक, ग्राहकों को 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करते समय पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को रिकन्फर्म करना होगा, इस नई व्यवस्था के तहत जब कोई ग्राहक चेक जारी करेंगे तो उन्हें अपने बैंक को पूरी डिटेल देनी होगी. चेक से भुगतान करने से पहले इन डिटेल्स को बैंककर्मी क्रॉस-चेक करेंगे. अगर सबकुछ सही है तो पेमेंट हो जाएगा, लेकिन इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो बैंककर्मी उस चेक को रिजेक्ट कर देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *