सोनभद्र-: 10 मार्च तेलगुडवा चौराहे पर विधानसभा चुनाव का जश्न मनाने के विवाद में चोपन डाला पुलिस ने 6 को भेजा न्यायालय

 सोनभद्र-: 10 मार्च तेलगुडवा चौराहे पर विधानसभा चुनाव का जश्न मनाने के विवाद में चोपन डाला पुलिस ने 6 को भेजा न्यायालय

 340 total views

ईश्वर जायसवाल/डाला

डाला । चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे पर दस मार्च को विधान सभा चुनाव में जीत हार की बात को लेकर हुए मारपीट मे फरार छः अभियुक्तों पर न्यायालय के आदेश पर चोपन पुलिस द्वारा मंगलवार की सायं छ बजे धारा 82 की कार्यवाही की गई।उपनिरीक्षक डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया की लगभग चार माह पूर्व तेलगुडवा चौराहे पर सदर विधायक के जीत की खुशी मे कुछ लोग अपनी दुकान के सामने गाना बजाकर जीत का जश्न मना रहे थे, इसी बीच समाजवादी पार्टी की नेता सहित दर्जनों लोग एकत्र हो गए और जश्न मना रहे लोगों पर लाठी,डंडा, पत्थर, शीशे की बोतल से हमला कर दिया जिसमें छ लोग घायल हो गए थे। मारपीट के मामले में एक युवक की तहरीर पर ग्यारह लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, मुकदमे के दौरान 6 लोग फरार हो गए जो अभी तक न्यायालय में उपस्थित नही हुए। न्यायालय में उपस्थित न होने की वजह से सोनभद्र की विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट की न्यायालय ने धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की। न्यायालय का आदेश मिलते ही चोपन पुलिस सभी आरोपियों घर पहुच गई और डुगी डुगी बजाकर फ़रार रविन्द्र जायसवाल पुत्र गंगा प्रसाद सोनु अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि , मिठ्ढू अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि ,दीपक पासवान पुत्र मनोज पासवान ,संजीव उर्फ पिंकू पासवान पुत्र मनोज पासवान , ओंकार पुत्र सत्य नारायण पासवान सभी निवासी तेलगुडवा के घर पर नोटिस तामिल व चश्पा कराया ।और फरार आरोपी समयावधि के भीतर न्यायालय में उपस्थित नही होगे तो सभी फरार आरोपीयों के घर कुर्की की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक त्रिभुवन राय, महिला कान्सटेबल रौनक तारा, हेड कांस्टेबल शहंशाह, अविनाश, महेन्द्र यादव, अशोक कुमार, आनंद गौड़, रविकांत यादव, आलोक पाण्डेय, पुनित सिंह मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *