राजाराम/म्योरपुर
@आदिवासियों के साथ हुआ छल: आइपीएफ
म्योरपुर(सोनभद्र)। जनपद में 17 मार्च 2023, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने आदिवासियों में बड़ा प्रचार किया था कि उनकी सरकार वन अधिकार कानून में लोगों को पट्टा देगी। इसके लिए बाकायदा 15 नवंबर को मुख्यमंत्री जी बभनी आए और पट्टा देने की घोषणा की गई लेकिन आज तक आदिवासियों और वन आश्रितों को पट्टा देने की कार्यवाही नहीं की गई यहां तक की जिन लोगों को कार्यक्रम में सहमति पत्र दिया गया उन्हें भी पट्टा नहीं मिला है। इसलिए वनाधिकार कानून के तहत जमीन पर अधिकार के लिए आईपीएफ अभियान चलाएगी और 11 अप्रैल से आश्रम मोड़ से शुरू कर पूरे दुद्धी में विकास यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में जमीन के साथ रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य, लोकतंत्र व पर्यावरण के मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा. इस आशय का निर्णय ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की तहसील कमेटी की बैठक में लिया गया. रासपहरी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान बलवीर गोंड की और संचालन तहसील संयोजक शिव प्रसाद गोंड ने किया. बैठक में मौजूद आईपीएफ के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर ने कहा आदिवासी बहुल दुद्धी तहसील पूर्णतया सरकारी उपेक्षा का शिकार है. हालत इतनी बुरी है कि विधायक के अपने गांव में भी मनरेगा जैसी रोजगार देने वाली योजना ठप पड़ी हुई है. पूरे दुद्धी में मनरेगा में काम नहीं हो रहा है. सिंचाई सुविधा ना होने से खेती किसानी चौपट है. रोजगार के अभाव में लोग पलायन करने के लिए मजबूर है. शिक्षा की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं और इलाज की अभाव में लोग बेमौत मर रहे हैं. दुद्धी को वन माफिया, खनन माफिया और भूमाफिया लूटने में लगे हैं. इन्हें भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पूर्णतया संरक्षण है. इसलिए दुद्धी के समग्र विकास के लिए में विकास यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने समाज के सभी तबकों और नागरिकों से यात्रा में जुड़ने और मदद देने का आव्हान किया. बैठक में बिजली कर्मचारियों की जारी हड़ताल का समर्थन करते हुए सरकार से मांग की गई कि वह हठधर्मिता छोड़कर बिजली कर्मचारियों के सवालों को हल करें और निजी करण की नीतियां वापस ले. बैठक में आईपीएफ के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका, मनोहर गोंड, मंगरू प्रसाद श्याम, महावीर गोंड, शंख लाल गोंड, सविता गोंड, गुंजा गोंड, सुखवंती गोंड, इंद्रदेव खरवार, राजकुमार खरवार, राम चंद्र पटेल, राम विचार गोंड, बिरझन गोंड आदि लोग मौजूद रहे।