Loading


अर्पित दुबेकर्मा केकराही सोनभद्र

सोनभद्र। करमा थाना अंतर्गत केकराही में हो रहे क्रिकेट का समापन 12 जनवरी को निश्चित हुआ है। बता दूं कि 25साल से लगातार चले आ रहे केकराही क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 12 जनवरी को निर्धारित हुआ है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा० संजीव गौड़ जी राज्य मंत्री समाज कल्याण उ०प्र ०सरकार विशिष्ट अतिथि मा० मोहन सिंह कुशवाहा जी व मा० जयप्रकाश पांडेय जी (चेखुर पांडेय) उपस्थित रहेंगे। जिसमें फाइनल मुलाबला मधुपुर व कतवरिया के बीच खेल जाएगा।