राजाराम/ म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत स्थित ग्राम रासपहरी में आज 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जल गया है जिसका शिकायत 10 -07- 2020 को 9:17 मिनट पर रजिस्टर्ड नंबर 1007200298 है जिसका नियम है कि ट्रांसफार्मर जलने पर तत्काल बदला जाए इसके बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया इस संबंध में वास्तव में देखा जाए सरकार की नियम कानून लुंज पुंज होता जा रहा है जिससे आए दिन अधिकांश ग्रामीण मार झेल रहे हैं जबकि इस गांव में बिजली न होने से अंधेरा का सामना करना पड़ा है क्योंकि इस समय बरसात के मौसम में कीड़े मकोड़े का बढ़ना एवं निकलना इस समय का मौसम होता है जिससे क्षेत्र में अंधेरा होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि इस ट्रांसफार्मर से लगभग 150 कनेक्शन धारी हैं जबकि यहां पर दो या तीन ट्रांसफार्मर होना चाहिए इसके बावजूद भी एक ही ट्रांसफार्मर में काम चलता है जो कि अधिकारियों द्वारा विशेष ध्यान नहीं दिया गया है जबकि इस ट्रांसफार्मर से हरिजन बस्ती, चितवा मंडा टोला, झरकटी टोला, खड़िहवा टोला आदि टोला इस ट्रांसफार्मर से जलता है जो आज 15 दिनों से लोग अंधेरा का सामना कर रहे हैं इस संबंध में पूर्व बीडीसी रामप्रकाश, रामबली रामनाथ राजबली, बधाई, लक्ष्मण प्रसाद,विजय, रामलाल, जयनाथ छोटू, दयाशंकर देवचंद, नानक प्रसाद, ग्राम पंचायत सदस्य पति मिठाई लाल, रामचंद्र राजाराम । आदि ने तत्काल ट्रांसफार्मर लगाए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है।