सोनभद्र-: 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, हवा पानी के लिए तरसे लोग

 सोनभद्र-: 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, हवा पानी के लिए तरसे लोग

 443 total views

मुकेश सोनी/म्योरपुर

म्योरपुर। स्थानीय म्योरपुर विकासखंड के सैकड़ों गांव की बिजली आपूर्ति पिछले लगभग 24 घंटे से बंद पड़ी है।आए दिन बिजली आपूर्ति में उत्पन्न बाधा के लिए बिजली कर्मी 33 हजार की में लाइन के जर्जर उपकरण को प्रमुख समस्या बता रहे हैं। नधिरा, म्योरपुर, बभनी, बीजपुर में स्थापित 33/11 उप केंद्रों के लिए बिजली पिपरी पावर हाउस से आती है। इसमें लगे वर्षों पुराने जर्जर उपकरण के सहारे ही बिजली आपूर्ति की जाती है। इन्हीं मुख्य कारणों की वजह से बिजली शनिवार दोपहर से बंद है। बरसात के समय जर्जर उपकरण 33 हजार और 11 हजार लाइन के लिए अभिशाप बने हुए हैं।बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।खासकर रात्रि में लोगों को खाना बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जिन गांव में बिजली आपूर्ति हो रही है उस गांव में लोगों को मिट्टी का तेल नहीं मिल रहा है। बिजली कट जाने के बाद ऐसे गांव के लोगों को अंधेरे में रहने के अलावा कोई चारा नहीं बच जाता है। वहीं बिजली नहीं रहने के कारण अधिकांश लोग का मोबाइल बंद हो गया है। क्षेत्रों में भी सभी लोग स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं। कुछ लोग अपने मोबाइल को पावर बैंक के माध्यम से चार्ज कर रहे हैं और कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं। लेकिन पावर बैंक कुछ ही लोगों के पास ही उपलब्ध है या जिनके घर पर सोलर प्लेट उपलब्ध है उनका मोबाइल लैपटॉप आसानी से चार्ज हो जा रहा है। छात्र-छात्राओं को विद्युत आपूर्ति बंद रहने से पठन-पाठन प्रभावित हुआ है। क्षेत्र के पवन कुमार, विजय सोनी, अनिल सोनी, छट्ठन प्रसाद, रमेश भारती, गणेश अग्रहरी सहित कई लोग ने जर्जर उपकरण को बदलने व बरसात के मौसम में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *