Loading

ईश्वर जायसवाल/डाला

डाला। जनपद के सीमावर्ती इलाके बभनी से कानपुर एक ट्रक से 24 पशुओं को लादकर बेचने जा रहे चार पशु तस्करों को चौकी क्षेत्र के डाला चढाई पर रविवार की सुबह आठ बजे डाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पशु तस्करों को न्यायालय ले जाया गया जहां न्यायालय ने चारों पशु तस्करों को जेल भेज दिया। डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया की मुखबीर से सूचना मिली की एक ट्रक पर जानवर लादकर कानपुर बेचने जा रहे है। सूचना को सत्य मानकर पशुओं से लदा हुए ट्रक को डाला चढाई पर रोक लिया गया। जांच पड़ताल के दौरान 24 भैस, पडिया, पडवा और एक ट्रक के साथ चार पशु तस्कर क्रमशः ट्रक चालक 54 वर्षीय श्याम पाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी नारइया, मुहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद, 27 वर्षीय मोनू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी चौधरियापुर कन्नौज, 21 वर्षीय मुहम्मद इमरान पुत्र युसुफ निवासी बडहोर बभनी सोनभद्र, 18 वर्षीय मुस्किम पुत्र इद्द अहमद निवासी बडहोर बभनी सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए पशु तस्करों के विरुद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा पजीकृत कर चारों पशु तस्करों को जेल भेज दिया गया। इस दौरान टीम मे डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव व आलोक पाण्डेय शामिल रहे।