सोनभद्र कार्यालय
रेणुकूट। एंटी क्रप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया (ट्रस्ट) संस्था (ट्रस्ट) का गठन ही पुलिस, प्रशासन एवं जनता के सहयोग लिए है समाज में हो रहे आतंकी साजिश, लवजिहाद, आपराधिक गतिविधियों, संदिग्ध गतिविधियों, अलगावादी गतिविधियों, नक्सली गतिविधियों, समाजविरोधी, कानून विरोधी,आपराधिक एक्टिविटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग चाइल्ड ट्रैफिकिंग ड्रग्स ट्रैफिकिंग की रोकथाम हेतु एंटी क्रप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ़ इंडिया (ट्रस्ट) हेड ऑफिस लखनऊ से पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया कि संस्था के वालंटियर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क करके कानून का सहयोग दे। टीम में सोनभद्र से कुछ वालंटियर को शामिल किया गया टीम के नेशनल डायरेक्टर डॉ0आर0 के0 विश्वकर्मा जी के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ। जिनके दिशा निर्देश पर सोनभद्र की टीम जिले में किसी भी प्रकार की कानून विरोधी, देश विरोधी समाज विरोधी गतिविधियों व संदिग्धता नजर आने पर क्षेत्रीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। टीम में मुख्य रूप से रेणुकूट से संदीप कुमार शाह एंटी क्राइम सेल सोनभद्र, प्रवीण अग्रवाल जी रूलर डेवलपमेंट सेल सोनभद्र, दुर्गेश ओक्षा एन्टी करप्शन सेल, विशाल शर्मा जी क्राईम कन्ट्रोल सेल ,विपीन गिरी जी नारकोटिक सेल, अविनाश द्विवेदी जी तुर्रा पिपरी से विशाल अग्रवाल जी एंटी करप्शन सेल मेंबर, विकास कुमार झा ह्यूमन राइट्स सेल मेंबर,अनपरा से रविन्द्रर नाथ अग्रहरी मेडिकल सेल सोनभद्र, बिढ़मगंज से संजीव कुमार गुप्ता सोशल सेल मेंबर, दुध्दी से अफसर राजा एन्टी क्राइम सेल मेंबर ,अनपरा से अर्चना गुप्ता जी वूमेन ब्रिगेडियर सोनभद्र, सोनभद्र से अनुराधा जायसवाल जी वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट सेल (लीगल), बीजपुर से प्रियांशु चंद्रवंशी वाइस प्रेसिडेंट सिक्योरिटी सेल सोनभद्र नियुक्त किया गया।