Loading

संवाददाता/ राजाराम

म्योरपुर। स्थानिय ब्लाक अंतर्गत ग्राम परनी में दलित बस्ती में लगा ट्रांसफार्मर ३ महीनों से है खराब जिससे क्षेत्र में लाइट कट जाने से ग्रामीण आक्रोसित हो गए हैं वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया आरोप लोगों ने बताया कि हमारे गांव में करीब ३ महीनों से बिजली विभाग के व्दारा सीधे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन बंद कर दिया गया है जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है वही ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे गांव परनी में दो तीन महीने से सीधे ट्रांसफार्मर से लाइट बंद कर दिया गया है और हमारा गांव अंधेरी में जूझ रहा है कई बार मैंने एसडीओ राजेश कुमार जायसवाल से रिक्वेस्ट किया तो उन्होंने बताया कि आपका पोल जहां जरूरत है वहां लगा दिया जाएगा। जब की आज तीसरा वर्ष हो गया अभी तक पोल नहीं लगाया गया जबकि अभी पोल की आवश्यकता पूरे गांव भर में है वही जेई महेश कुमार गौतम से भी मैंने रिक्वेस्ट किया तो उन्होंने भी बताया की बिजली बिल जमा कराया जाय तो मैं ट्रांसफार्मर चालू करवा दूंगा। जबकि हमारे गांव के कुछ लोग बिल जमा कर दिए हैं इसके बावजूद भी उनका भी लाइट बंद कर दिया गया है जिससे वे भी अंधेरे का सामना कर रहे है और उन्होंने यह भी कहा कि एसडीओ राजेश जायसवाल जी से मेरा बात हुई थी जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा ट्रांसफर हो जा रहा है लेकिन नए वाले एसडीओ आएंगे तो आपका काम करेंगे लेकिन मैंने कई बार बिजली विभाग के लोगों से रिक्वेस्ट किया ग्रामिणों के लिए इसके बावजूद भी बिजली विभाग वालों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

बिजली न मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश

जिससे मेरा गांव आज पूरा एससी-एसटी बस्ती अंधेरे का सामना कर रहा है मेरा यही कहना है जेई साहब तत्काल लाइट चालू कराये और जिसका बिल जमा ना हो उसका स्वयं आकर उनका जमा करवाये और जिनके पास पैसे नहीं हो उनका किस्त के रूप में ही थोडा थोडा जमा कराये। लेकिन जिसका जमा है उसको तत्काल जाकर बिजली चालू कर दें हम लोगों के पास इतना केबल नहीं है कि ट्रांसफार्मर से घर तक बिजली लेकर जायेंगे। वही ग्राम प्रधान ने यह भी बात कही कि फुलन्द यादव के घर से होते हुए 11000 लाइट गया है जबकि कुछ वर्ष पहले उनके घर में तार गिरने से आग लग गई थी उन्होंने ने भी कई बार बिजली विभाग से रिकवेस्ट किया कि 11000 का तार हमारे घर के ऊपर से हटा दिया जाए अन्यथा कभी बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी लेकिन आज तक घर के ऊपर से ही तार गया है अभी तक नहीं हटाया गया है आए दिन घटना होने की संभावना हो सकती है वही हमारे कनेक्शन धारी सविता देवी ,जगनारायण, फूलमती, सुदर्शन, लालनी देवी, दसमत, फुलझर ,विजय, भगवन्ती, दिनेश, फूलपत्तीदेवी, प्रमिला देवी मटुक धारी, पानकुवरदेवी, फूलमती देवी, शिवकुमारी, आदि लोग का बिल जमा हो गया है इसके बावजूद भी ट्रांसफार्मर बंद कर दिया गया है वही ग्रामीणों का कहना है कि तत्काल बिजली चालू कराया जाए नहीं तो ग्रामीण आक्रोसित होकर रोड पर आ जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी बिजली बाकी होगी रामजन्म यादव,फूलचंद यादव, लोली भारती, अमृतलाल भारती, नन्हे शर्मा ,साधु शर्मा , ग्राम प्रधान जगनारायण, फूलमती, संदीप कुमार, राजेश कुमार, राम चरित्र, हलकान देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य माता प्रसाद, जिंदलाल भारती, भगवान भारती, भोला सिंह गोंड, रामवृक्ष सिंह गोंड आदि लोग मौजूद रहे।