Loading

संवाददाता- मुकेश सोनी


म्योरपुर। सोमवार को स्थानीय थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र पर उ0नि0 ओम प्रकाश सिंह के फर्द बरामदगी 30 शीशी देशी शराब के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 77/21 धारा 60 Ex. Act बनाम अभियुक्त रिंकू यादव पुत्र रामभवन यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम फत्तेपुर खुर्द, थाना शहाबगंज, जनपद चन्दौली का अभियोग पंजीकृत किया गया।