सोनभद्र-: 300 जरूरतमंद बच्चों को चप्पल वितरण कर मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की जयंती

 सोनभद्र-: 300 जरूरतमंद बच्चों को चप्पल वितरण कर मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की जयंती

 212 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। ओबरा राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु की अध्यक्षता में हर वर्ष की भांति इस वर्ष की क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का जन्मदिवस भलुआ टोला में मनाया गया क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराने की नींव रखी आजाद भारत में क्रांतिकारियों को शहीदों का दर्जा ना देना यह दुर्भाग्य है राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने कहासन् १९२२ में गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन को अचानक बन्द कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गये। इस संस्था के माध्यम से राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में पहले ९ अगस्त १९२५ को काकोरी काण्ड किया और फरार हो गये। इसके पश्चात् सन् १९२७ में ‘बिस्मिल’ के साथ ४ प्रमुख साथियों के बलिदान के बाद उन्होंने उत्तर भारत की सभी क्रान्तिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया तथा भगत सिंह के साथ लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सॉण्डर्स की हत्या करके लिया एवं दिल्ली पहुँच कर असेम्बली बम काण्ड को अंजाम दिया।ऐसा भी कहा जाता हैं300 जरूरतमंद बच्चों को चप्पल वितरण करके क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का जन्म दिवस मनाया गया राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु व श्री अंजनी पटेल डाला नगर पंचायत विकास मोर्चा के अध्यक्ष ने जरूरतमंद बच्चों को चप्पल बांटकर चप्पल के कार्यक्रम का शुभारंभ किया श्री महेश अग्रहरी प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना श्री रविंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष छात्र सेना जनाब शिबू खान आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश सचिव शाहिद अली जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना श्री दिनेश केसरी ने अपने विचार प्रकट किए और बच्चों को चप्पल भी वितरित कियाक्रांतिकारियों की विचारधारा फैलाकर बच्चों में देशभक्ति की भावना प्रेरित करना है यह मुख्य उद्देश्य है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *