सोनभद्र-: 4 जुलाई को होने वाले 30 करोड़ पौधरोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के पूर्व वन विभाग के अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा

 सोनभद्र-: 4 जुलाई को होने वाले 30 करोड़ पौधरोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के पूर्व वन विभाग के अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा

 303 total views

मुकेश सोनी/म्योरपुर

● लखनऊ से आये वन विभाग के पीसीसीएफ के पी दुबे ने अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

म्योरपुर- पूरे प्रदेश में 4 जुलाई को 30 करोड़ वृक्षारोपण जन आंदोलन/ वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को लखनऊ से आये वन विभाग के पीसीसीएफ के.पी. दुबे ने देवरी स्थित राजकीय टशर रेशम फार्म पंहुचकर वृक्षारोपण से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने 4 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण के तहत जनपद सोनभद्र में लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढो की खुदाई एवं पौधरोपण की तैयारियों के साथ साथ राजकीय टसर रेशम फार्म का निरीक्षण किया और फार्म पर उपस्थित सहायक रेशम विकास अधिकारी पंकज कुमार द्वारा रेशम विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं विभागीय कार्यकर्मो के बारे में जानकारी दी गयी।फार्म पर टसर कीट पालन का जायजा लेते हुए किसानों से भी मिले।रेशम विकास विभाग द्वारा वन क्षेत्रों की भूमि पर अर्जुन वृक्षारोपण कराकर कृषको द्वारा रेशम कीट पालन कर टसर कोया उत्पादन कार्य की सराहना भी किया।उन्होंने सहायक रेशम विकास अधिकारी को वन क्षेत्रों एवं ग्राम सभा की जमीनों को चिन्हित कर इसी तरह अन्य जगह भी वृक्षारोपण कराकर किसानों को रेशम विकास विभाग से जोड़कर उन्हें आय का साधन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।वन विभाग के अधिकारियों को भी इसी तरह से कार्य करने हेतु निर्देशित किया
पीसीसीएफ के पी दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में वन संपदा काफी मात्रा में है इस वन संपदा को संजो कर इससे किसानों को जोड़कर उन्हें आय का साधन उपलब्ध कराया जाए जिससे उनका जीवन स्तर सुधरे एवं वन संपदा की भी रक्षा हो सके एवं संरक्षित हो सके।इस दौरान एसडीओ कुंज बिहारी वर्मा,डिफ्टी रेंजर धीरेंद्र कुमार मिश्र,म्योरपुर रेंजर शहजादा इस्लामुद्दीन,वन दरोगा शिवकुमार यादव,श्यामलाल इत्यादि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *