सोनभद्र-: 4 दिन में 61 इंजेक्शन 22 बोतल पानी चढ़ाने के मामले में जांच टीम पहुँची धन्वन्तरि हॉस्पिटलस

 सोनभद्र-: 4 दिन में 61 इंजेक्शन 22 बोतल पानी चढ़ाने के मामले में जांच टीम पहुँची धन्वन्तरि हॉस्पिटलस

 262 total views

सोनभद्र कार्यालय

— जाँच टीम के सामने डॉक्टर ने कबूला मरीज से अधिक पैसा लिया गया

बीजपुर (सोनभद्र) । एनटीपीसी रिहंद के धन्वन्तरि हॉस्पिटल में बीते दिनों एक युवती के इलॉज के दौरान लापरवाही बरतने की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आरजी यादव ने गुरुवार को एनटीपीसी रिहंद धन्वन्तरि चिकित्सालय पहुँच कर मामले की बिंदुवार जांच पड़ताल करते हुए डॉक्टर ए के ठाकुर और शिकायत करता बृजकिशोर गुप्ता के बयान दर्ज किए। जांच के दौरान डॉक्टर ठाकुर ने स्वीकार किया कि मरीज के परिजनों से 1850 रुपये अधिक लिए गए हैं। जांच अधिकारी ने पत्रकारों से बताया कि शिकायत करता द्वारा शिकायत में दर्ज प्रत्येक बिंदुवार जांच की गई है। शिकायत करता कि शिकायत सही पाई गई। उन्होंने कहा कि मामले से सम्बंधित जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी उसके बाद ऊपर से प्राप्त निर्देश पर करवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि बीजपुर पुनर्वास निवासी बृजकिशोर गुप्ता पिछले 5 अगस्त को अपने पुत्री ज्योति कुमारी के बुखार का इलॉज कराने धन्वन्तरि अस्पताल में गए थे जहाँ पर चार दिन में 61 इंजेक्शन और 22 बोतल पानी चढ़ाने के बाद युवती की तबियत बिगड़ गयी थी। इतना ही नही डॉक्टर और स्टॉप द्वारा मरीज के परिजनों से अभद्र ब्यवहार सहित अधिक पैसे लेने की शिकायत पीड़ित ने एनटीपीसी सीएमडी सहित जिलाधिकारी , सीएमओ, और बिजलेंस को किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *