Loading

अर्पित दुबे करमा ककराही

सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र के पूर्व प्राथमिक विद्यालय खंरुआव आंगनवाड़ी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 4 दिवसीय प्रशिक्षण में 20 – 20 के बैच में 4 बैच को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन फीता काटकर बाल विकास परियोजना अधिकारी रामचंद्र एवं खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी ने कहा कि छोटे बच्चों के मानसिक शारीरिक विकास भाषा एवं समग्र विकास के लिए आंगनवाड़ी में कार्यरत सहायिकाओं का कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण के रूप में अशोक चौबे, विनोद तिवारी, उर्वशी सिंह, माधुरी, शशी प्रभा, एवं शशि कला के द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा के बारे में अविनाश ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राथमिक एवं पूर्व प्राथमिक के अंतर संबंधों पर आधारित है जिसे आंगनवाड़ी के सहयोग से पूर्ण किया जाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक नंद कुमार द्वारा किया गया।