सोनभद्र-: 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के साथ मां भारती को नमन: शिवपूजन झा

 सोनभद्र-: 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के साथ मां भारती को नमन: शिवपूजन झा

 285 total views

सोनभद्र कार्यालय


◆ सोनभद्र ने ठाना है, सबको योग सिखाना है

सोनभद्र। स्वतंत्रता के ७५वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष में ७५ करोड़ सूर्य नमस्कार के संदर्भ में पतंजलि योग समिति रेणूसागर ईकाई की एक दिव्य बैठक दिनांक २५ दिसंबर को सायंकाल ७:०० बजे से जिला योग संरक्षक श्री शिवपूजन झा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।कुशल मार्ग दर्शक एवं वरिष्ठ योग शिक्षक आदरणीय श्री विरेन्द्र कुमार जी ने विषय (७५करोड़ सूर्य नमस्कार) पर प्रकाश डालते हुए सूर्य नमस्कार के १२ पोजों को करते हुए बताया कि प्रत्येक राष्ट्रनिष्ठ धर्मनिष्ठ योगनिष्ठ भारत वासी को लगातार २१दिन प्रति दिन १३बार सूर्य नमस्कार करके मां भारती के चरणों में समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है ।
पंजीकरण कराने के संबंध में योग शिक्षक दिनेश पाठक जी द्वारा उपस्थित योग साधक भाईयों एवं बहनों को जानकारी प्रदान की गई पंजीकरण – www.७५suryanmaskaar.com पर होगा। प्रत्येक स्कूल कालेज आदि संस्थाओं से भी संपर्क करना है। भारत वर्ष को विश्व गु रु बनाना है।पंजीकरण की प्रक्रिया ३१ दिसंबर तक होगी। इस पुनीत अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति जनपद सोनभद्र की जिला कोषाध्यक्ष आदरणीया श्रीमती उर्मिला गिरी जी ,गीता मिश्रा जी,अरुण सिंह,फूल कुमार सिंह वृजेश पांडेय जी,अरुण मिश्रा जी, संतोष श्रीवास्तव जी, आदि भाई-बहनों का पंजीकरण दिनेश पाठक की मदद से हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *