अमिताभ मिश्रा रेणुकूट
रेणुकूट। नगर के मुर्द्धवा में स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय संत एबीआर पब्लिक स्कूल में रविवार को बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेणुकूट वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव व खड़िया परियोजना के क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने फीता काटकर व संत अवधूत भगवान राम के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने खान पान के स्टॉल, विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान के मॉडल व आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई, इसके अलावा सीवी रमन ग्रुप, कौटिल्य ग्रुप, आर्यभट्ट ग्रुप व कलाम ग्रुप के बच्चों ने व्यंजन मेला भी लगाया। इसमें बच्चों ने स्वयं कई प्रकार के व्यंजन बनाकर प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डीएफओ स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के अलावा अन्य प्रतिभा का विकास होता है और उनका स्कूल से जुड़ाव भी बढ़ता है उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत करके पढ़ते हुए आगे बढ़ाने की सलाह दी। स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों ने मेले में जमकर लुत्फ उठाया।
मेले में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष आशीष सिंह, प्रबंधक मुकेश सिंह व प्रधानाचार्य आकाश सिंह समेत बड़ी संख्या में अभिभावक, बच्चे व अध्यापक मौजूद रहे।