सोनभद्र-: BDO को 10 दिन पूर्व शिकायत के बाद डिसमेंटल पुरानी सरिया लगाकर कायाकल्प के तहत छत ढलाई का कार्य जारी, BDO ने कार्य रुकवाया

 सोनभद्र-: BDO को 10 दिन पूर्व शिकायत के बाद डिसमेंटल पुरानी सरिया लगाकर कायाकल्प के तहत छत ढलाई का कार्य जारी, BDO ने कार्य रुकवाया

 280 total views

सोनभद्र कार्यालय

चोपन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किसी भी कार्य में लापरवाही ना बरतने का निर्देश है वही कई जनपदों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है।विकास खण्ड चोपन अंर्तगत ग्राम पंचायत खरहरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय पादीडाड में छत मरम्मत कार्य में डिसमेंटल सरिया का प्रयोग किया जा रहा है।जो सरिया विद्यालय के डिसमेंटल छत से निकाली गई थी।जो पूर्ण रूप से गलत है आखिर इस विद्यालय में बच्चों को पढ़ना है उनको जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है अगर कोई इस लापरवाही की वजह से घटना घटित होगी उसका जिम्मेदार कौन होगा।जिसकी सूचना गांव के तारकेश्वर गुप्ता दर्जनों ग्रामीणों के साथ बीते 31/05/2022 व कार्यवाही ना होने पर पुनः 08/06/2022 को ग्रामीणों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी चोपन को दिया गया था लेकिन उनके द्वारा मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।वही सावित्री देवी ने मामले में इसकी जानकारी जिलाधिकारी सोनभद्र,जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रार्थना पत्र मेल कर दिया गया था लेकिन शिकायत के बाद भी शुक्रवार को मौके पर ढलाई कार्य धड़ल्ले से बिना डर भय के जारी रहा।जिस संबध में सावित्री देवी द्वारा अमरेंद्र प्रियदर्शी सचिव को फोन पर जब इस कार्य की जानकारी लिया गया तो उन्होने कहा कि मौके पर कार्य बंद है कोई कार्य नहीं कराया जा रहा हैं।जिसके बाद इस मामले में सावित्री देवी ने सुनील कुमार खण्ड विकास अधिकारी चोपन को फोन करके इस बारे में जानकारी लिया गया तो उन्होने कहा मेरे द्वारा कार्य बंद कराने को लेकर 3 दिन पूर्व सचिव को निर्देशित किया गया था परंतु आपके द्वारा कार्य होने की सूचना मिली है मेरे द्वारा स्वयं तत्काल आपके सूचना के बाद उक्त विद्यालय का निरीक्षण कर तत्काल कार्य को रुकवा दिया गया है तथा नियमानुसार मानक के अनुरूप सरिया के उपयोग के उपरांत ही छत डालने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।इस पूरे मामले की कार्यावृति की जानकारी आज पुनः जिलाधिकारी महोदय को मेल कर दिया गया है व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होना उच्च आधिकारियों के हाथ में।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *