Loading

अमरेश मिश्रा/शक्तिनगर

सोनभद्र। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ शक्तिनगर जवानों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दुनिया भर में हर साल 05 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल शक्तिनगर इकाई द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2021 के तहत शक्तिनगर में वृहद पौधारोपण का आयोजन किया गया। दिनाॅंक 05.06.2021 को एसएसटीपीएस शक्तिनगर इकाई के कमांडेण्ट श्री गोपाल दत्त की अगुवाई में बल के अधिकारियों एवं जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों में 300 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। इस अभियान में उप. कमांडेण्ट श्री वी. विधुन, आरक्षित निरीक्षक अनिल कुमार व अन्य बल सदस्यों ने भाग लिया ।