कमलेश पाण्डेय/8382048247
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 268/2023 धारा- 302,326,506 में वांछित अभियुक्तगण 1-चीनी लाल धरिकार पुत्र लक्ष्मण धरिकार, 2. रेशमी पत्नी चीनी लाल निवासीगण सलखन टोला बैरिहवा, थाना चोपन, प्रातः 06.45 बजे करगरा मोड़ मारकुण्डी से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त चीनी लाल की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाडी अभियुक्त के घर से बरामद किया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । अभियुक्त चीनीलाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि 28 नवम्बर की शाम करीब 06 बजे उसकी भाभी नगीता (मृतका) द्वारा सेम तोड़ने की बात को लेकर अभियुक्त चीनीलाल की पत्नी रेशमी से वाद विवाद किया जा रहा था जिसके कारण अभियुक्त चीनी लाल द्वारा अपनी पत्नी रेशमी के साथ मिलकर नगीता के सिर पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दिया गया और जब मृतका का लडका उत्तम उम्र लगभग 13 वर्ष अपनी माँ को बचाने आया तो उसके भी सिर पर कुल्हाडी से वार कर दिया गया।