सोनमद्र-: डॉक्टरों को लायंस क्लब राबर्ट्सगंज ने किया सम्मानित

 सोनमद्र-: डॉक्टरों को लायंस क्लब राबर्ट्सगंज ने किया सम्मानित

 315 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। विश्व डॉक्टर्स डे के रूप मनाए जाने वाले दिवस पर गुरुवार को लायंस क्लब राबर्ट्सगंज के तत्वाधान में आयोजित समारोह में डिप्टी सीएमओ और इंडियन रेडक्रास के सचिव डॉ सुमन कुमार जायसवाल तथा डॉ अरविंद कुमार सिंह को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदित हो की कोरोना काल की इस जंग में डॉ सुमन व डॉक्टर अरविंद ने जनपद में काफी अहम भूमिका अदा करते हुए अपने उत्तरदायित्व का पूरी तरह निर्वहन किया। समारोह में लायन अध्यक्ष किशोरी सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महावारी में डॉक्टर्स और नर्स भगवान के रूप में लोगों की सेवा कर जीवन बचाने का काम किया। वही पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने कहा कि प्रथम चरण में बहुत नजदीक से डॉक्टर और नर्स को सेवा करते देखने का मौका मिला, हमारी जान की परवाह करने के लिए डॉक्टर नर्स अपनी जान को लगाकर हमारी देख रेख करते रहे। इस दौरान सचिव विमल अग्रवाल, अजीत जायसवाल, रमेश जायसवाल, राधिका सिंह,नीरज अग्रहरी, रेशम अग्रहरि, रीता अग्रवाल, कल्पना केसरी, जय कुमार केसरी, अवधे कुमार ,अशोक कुमार गुप्ता, संगम गुप्ता ,आनंद जालान ,स्नेहिल अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, अवधेश कुमार,अभय सिंह के साथ-साथ पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जोन चेयरपर्सन दया सिंह ने किया। पूर्व मण्डलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने डॉक्टर सुमन जायसवाल को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र दिया, अध्यक्ष किशोरी सिंह ने डॉक्टर अरविंद सिंह को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया। कोरोना में लायन अवधेश कुमार के अनुज अनिल शर्मा व नरेंद्र सिंह मेहता ने हम लोगों का साथ छोड़ दिया। इसके लिए कार्यक्रम के समापन पर 2 मिनट का मौन रखकर गत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *