Loading

विशाल गुप्ता/बीजपुर

सोनभद्र। डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी,रिहंदनगर के बारहवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया है। विज्ञान वर्ग की छात्रा मान्या गंगवार ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कोमल सिंह- 94.8% प्राप्त कर द्वितीय तथा सिद्धार्थ जायसवाल- 91%, प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है। वहीं वाणिज्य वर्ग का छात्र मो०असबाब ने- 96% अंक प्राप्त कर पूर्व के सभी रेकार्ड्स को तोड़ते हुए क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वाणिज्य वर्ग में मुस्कान गुप्ता — 91.4% प्राप्त कर द्वितीय तथा आयुष द्विवेदी– 88.4%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है। प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के संकर्ष काल में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने अथक प्रयास किया।