सोनमद्र-: राबर्ट्सगंज के अम्बेडकर नगर स्थित कड़े शीतला माता मंदिर प्रांगण में जुटेंगे श्रद्धालु: भिखारी बाबा

 सोनमद्र-: राबर्ट्सगंज के अम्बेडकर नगर स्थित कड़े शीतला माता मंदिर प्रांगण में जुटेंगे श्रद्धालु: भिखारी बाबा

 185 total views

राजेश पाठक/राबर्टसगंज

● कलश यात्रा के साथ आज से शुरू होगा विराट

● रुद्रमहायज्ञप्रतिदिन श्री राम कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज के अंबेडकर नगर स्थित कड़े शीतला माता मंदिर प्रांगण में मंगलवार को श्री शिव परिवार एवं हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की विधिवत शुरुआत हुई। बुधवार को कलश यात्रा के साथ विराट रुद्र महायज्ञ शुरू होगी। कार्यक्रम के आयोजक भिक्षु भिखारी बाबा जंगली दास महाराज ने बताया कि राबर्ट्सगंज के अम्बेडकर नगर स्थित कड़े शीतला माता मंदिर प्रांगण में श्री शिव परिवार एवं हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य हरेराम मिश्र एवं संतजनों व भक्तों की मौजूदगी में विधिवत शुरूआत की गई। मूर्ति स्नान के साथ ही नामकरण भी किया गया। शिवजी का नाम जहां वैद्यनाथ बाबा रखा गया, वहीं हनुमानजी का नाम श्री राम चूड़ामणि वीर हनुमान रखा गया।बुधवार को कलश यात्रा राबर्ट्सगंज नगर में भ्रमण करते हुए पुनः कड़े शीतला माता मंदिर प्रांगण में बने यज्ञ मंडप में पहुंचेगी। जहां कलश स्थापना के साथ ही विराट रुद्र महायज्ञ शुरू होगी। 11 ब्राह्मण यज्ञ में शामिल रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक श्री राम कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा होगी। कथा आचार्य दिल्ली से कृष्ण गोपाल जी, भदोही से संतराम रघुराई एवं सोनभद्र से चन्द्रबली जी महाराज रहेंगे। इसके अलावा 4 फरवरी को काशी अन्नपूर्णा मंदिर वाराणसी के महंत परमपूज्य स्वामी शंकर पूरी जी महाराज व श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास उत्तराधिकारी कमल नयन दास जी महाराज का आगमन होगा।

प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। बाबा जंगली दास जी महाराज ने यह भी बताया कि 3 फरवरी को श्री शिव परिवार एवं हनुमान जी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अग्नि मंथन सुबह 8:15 बजे होगा। अंतिम दिन 10 फरवरी को विराट महायज्ञ का समापन होगा। कार्यक्रम के संयोजक बृजलाल सरोज(बिरजू दास) हैं। वहीं यजमान के रूप में रेवती नाथ तिवारी, बच्चालाल, विजय, रंजीत,रामबाबू(अभिषेक), श्यामबाबू, संगम, राज शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रंजीत लाल, कन्हैया, गुलाब दास, परमानन्द महाराज एवं अजय कुमार के साथ ही अम्बेडकर नगर राबर्ट्सगंज के सभी लोग तथा दान दाता एवं श्रद्धालु शामिल रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *