सोनभद्र-: शिवमंदिर शिवापार्क में पतंजलि परिवार रेणुकूट की बैठक संपन्न, 75 करोड़ सूर्य नमस्कार हेतु हुआ चर्चा

 सोनभद्र-: शिवमंदिर शिवापार्क में पतंजलि परिवार रेणुकूट की बैठक संपन्न, 75 करोड़ सूर्य नमस्कार हेतु हुआ चर्चा

 394 total views

विक्की यादव/रेणुकूट

रेणुकूट। “करें योग, रहें निरोग “। स्वच्छ भारत ,स्वस्थ भारत। “स्वतंत्रता के ७५ वें वर्षगांठ के उपलक्ष में भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और पतंजलि योगपीठ के संयुक्त अभियान के तहत 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के द्वारा मां भारती के गौरव को बढ़ाने हेतु, पतंजलि परिवार रेणुकूट की तरफ से शिव मंदिर शिवा पार्क रेणुकूट प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें ७५ करोण सूर्य नमस्कार हेतु आन लाइन रजिस्ट्रेशन करने के बारे में , सभी साधक को विस्तृत जानकारी दी गई। तथा जन-जन को इससे जोड़ने हेतु स्कूल ,विद्यालय ,महाविद्यालय, पर जाकर के उनको जागरूक करना और रजिस्ट्रेशन कराने के संबंध मे विस्तृत चर्चा हुई । कुछ लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया, कुछ विद्यालयों का भी रजिस्ट्रेशन कराया गया व गाइडलाइन दिया गया और विद्यालयों तथा और लोगों का रजिस्ट्रेशन कराने हेतु लोगों को सुझाव दिया गया ।पतंजलि के सभी लोग अपना,व अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन कर ले इस हेतु प्रेरित किया गया।आज की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रवादी महासभा के जिलाध्यक्ष श्री उदय नाथ मौर्य ने की ।इस अवसर पर वरिष्ठ योग शिक्षक व वरिष्ठ युवा भारत प्रभारी श्री अजीत लाल सिंह जी ने सभी को इसके लिए प्रेरित किया। बैठक का संचालन पतंजलि जिला महामंत्री विनोद कुमार शर्मा जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री रामजतन जी कोषाध्यक्ष पतंजलि योग समिति रेणुकूट, श्री रमाशंकर यादव जी संरक्षक पतंजलि योग समिति ,श्री राम नारायण गुप्ता जी संगठन मंत्री पतंजलि योग उपसमिति , श्री शशि भूषण ठाकुर जी समन्वयक, श्री बलिराम मौर्या जी किसान समिति प्रभारी रेणुकूट ,महेंद्र नाथ आर्य जी तहसील प्रभारी, श्री गुलाब जी योगशिक्षक ,श्री कपूर चंद्र ,श्री जयप्रकाश ,श्री कृष्णा, व बहनों में श्रीमती बबिता ,नीतू देवी तहसील कोषाध्यक्ष महिला पतंजलि योग समिति, लक्ष्मी, ज्योति ,मंजू ,अंशिका मंजू -।। आदि ने अपने अपने विचार रखें और इस कार्य हेतु सहयोग करने की बात कही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *