Loading

सोनभद्र कार्यालय

● पटवध के छात्र चंद्रवेश शर्मा का प्रत्येक वर्ष गरीबों में कंबल वितरण कर मनाया जाता है जन्मदिन

सोनभद्र। आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र जनपद के क्षेत्र पंचायत चोपन अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय परिसर में शनिवार को सैकड़ों अभावग्रस्त एवं विकलांग ग्रामीणों जनों के बीच 15 वर्षीय छात्र चंद्रवेश शर्मा उर्फ ईशु का जन्मदिन कड़ाके की ठंड की मार सह रहे 250 जरूरतमंद नर नारियों को ओढ़ा कर मनाया गया।
इस दौरान आयोजित कंबल वितरण समारोह की अध्यक्षता जहां जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने की, वही देश की लब्ध प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कवयित्री रचना तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अमरनाथ सिंह, अधिवक्ता अशोक कनौजिया और पवन कुमार सिंह ने उपस्थित होकर नर सेवा नारायण सेवा की युक्त को कंबल वितरण कर चरितार्थ किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत डॉ आर के शर्मा एवं आभार संतोष शर्मा ने ज्ञापित किया।

मुख्य अतिथि गीतकार डॉ रचना तिवारी ने अपनी गीतों के माध्यम से भारत के असली परिदृश्य के रूप में मौजूद ग्रामीण नर – नारियों को शिक्षा, भ्रूण हत्या और ग्रामीण परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए लोगों की तालियां बटोरी। वही समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि बगैर शिक्षा प्राप्त किए हम अपना अपने घर परिवार का विकास नहीं कर सकते ऐसे में आप सभी ग्रामीण जन अपने बच्चों को पढ़ने के लिए जरूर भेजें ताकि वह शिक्षित होकर अपना तथा अपने घर परिवार के साथ ही अपने जनपद का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने चंद्रवेश शर्मा के उज्जवल भविष्य व दीर्घ जीवी होने की मंगल कामना की। समारोह को अशोक कुमार कनौजिया पवन कुमार सिंह, सतेंद्र मिश्रा, राजेश गोस्वामी आदि विद्युत जनों ने भी संबोधित किया। इस दौरान 250 ग्रामीण नर नारियों को शर्मा परिवार की ओर से कंबल वितरित किया गया और शक्ति सेन अमरनाथ सूर्य प्रेमचंद गुप्ता सियाराम आशुतोष गुप्ता कमला प्रसाद सुरेश खरवार मेवा लाल शर्मा प्रमुख रूप से उपरोक्त कार्यक्रम के साक्षी बने।