Loading

प्रयागराज कार्यालय

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक संघ ने द जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं आधुनिक समाचार दैनिक के संपादक इं०पुनीत अरोरा को मीडिया प्रभारी बनाया है। संघ के महासचिव मनीष शुक्ल निदेशक ओवरसीज फूड प्राइवेट लिमिटेड ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इंजीनियर पुनीत अरोरा ने कहा कि वह संघ की मजबूती के लिए भरसक प्रयत्न करेंगे।साथ ही औद्योगिक क्षेत्र एवं उद्योग के विकास में निश्चय ही कुछ नया करके दिखाने का प्रयत्न करेंगे।उनके नए दायित्व पर द जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ०रणजीत सिंह एवं महासचिव रचना त्रिवेदी ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए आशा जताई है कि वह राज्य औद्योगिक संघ को एक नई दिशा और दशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।