प्रयागराज-: उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर किया जाये निस्तारण-एडीएम सिटी

 प्रयागराज-: उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर किया जाये निस्तारण-एडीएम सिटी

 175 total views

◆ अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। अपर जिलाधिकारी(नगर) श्री मदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार मण्डल समिति की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने निवेश पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को ससमय निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है, उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। उद्योग बन्धुओं के द्वारा मीटर रीडिंग में आ रही शिकायतों के सम्बंध में बताये जाने पर अपर जिलाधिकारी नगर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को नियमानुसार मीटर रीडिंग से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। इस अवसर पर एस0पी0 सिटी, जीएमडीआईसी, श्री जगदीश गुलाटी, श्री अनिल अग्रवाल, श्री दरबारी जी, श्री मोहित नैय्यर,श्री अरविन्द राय ,श्री मनीष शुक्ला,डा पुनीत अरोरा, श्री अनिल श्रीवास्तव सहित सम्बंधित विभाग तथा उद्योग बंधु, उत्तर प्रदेश राज्य औद्ययोगिक संघ एवं व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *