Loading

• यातायात नियमों का पालन करें-पवन पांडे

प्रयागराज। नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा नियमानुसार जागरूकता के लिए जूनापार में एल10 बोर्ड बोर्ड लग गए जिसका विमोचन परीक्षक पवन पांडे ने किया इस अवसर पर पार्षद धरनेश सिंहअरविंद राय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक संघ, श्वेता साहू जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अपराध नियंत्रण ब्यूरो,वरिष्ठ नागरिक धर्मवीर यादव,रचना त्रिवेदी , अजयसिंह, यासीन, अभिषेक तिवारी, अमनदीप, रोहित यादव, बीना, निहारिका, सुनिधि नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के संरक्षक श्री महेंद्र अरोड़ा मौजोद रहे। डिस्प्ले बोर्ड के विमोचन के बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने पौधारोपण कियाएवं केंद्र के छात्रों और स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया पवन पांडेय ने बताया कि नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में छात्र बहुत अच्छे नागरिक हैं देश के लिए तैयारी हो रही है।

यूपीएसआइ के अध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के छात्र प्रयागराज के सभी उद्योगों में अपनी सेवा दे रहे हैं, ये छात्र औद्योगिक क्षेत्र के लिए सांस का कार्य कर रहे हैं छविनाथ यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि यहां के छात्र और कार्यक्रम कैरियर उन्मुख हैं जिनमें अच्छे नागरिक विकसित होंगे और अपराध दर में कमी आएगी पार्षद धरनेश ने समस्या बताते हुए कहा कि केन्द्र स्थानीय क्षेत्र के लिए बहुत ही लाभदायक है, जिसके यहां क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। उमेश यादव जी ने बताया कि यहां के बहुत से स्टूडेंट्स उनके अक्सर इंडस्ट्रीज से निकलते हुए मिलते हैं, जिनके उनके इस सेंटर के कार्यकर्म में गर्व हो रहा है। नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के छात्रों ने शपथ ली कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करेंगे और जागरूकता फैलाएंगे। विद्यार्थियों ने आदर्श नागरिक बन कर ट्रैफिक नियमो का पालन करने की शपथ नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में कौशल विकास का अध्ययन करने से छात्रों को विविध प्रकार के कौशल विकसित करने में मदद मिलती है जो न किसी एक पेशे में बल्कि विभिन्न अन्य क्षेत्रों में भी मूल्यवान है – कुंवर सिंह

इस कार्यक्रम में कॉलेज के अधिकारियों का एक दल उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र के बाहर प्रशिक्षण नियम लागू करने को लेकर एक अभियान चलाया जिसमें उन्होंने बोर्ड स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लिया तथा पांडे जी ट्रैफिक इंस्पेक्टर, मोहम्मद कौसर रोहित आदि लोग मौजूद रहे केन्द्रे के बहार सभी ने वृक्षारोपण कर वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने की बात कही
मोहम्मद कौसर एडमिशन इंचार्ज एन आई टी सी ने बताया वह शैक्षणिक सुविधाओं और प्रशिक्षण प्लेसमेंट से बहुत संतुष्ट हैं, उन्होंने घोषणा की कि एनआईटीसी प्रयागराज में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण और कौशल विकास केंद्रों में से एक है
यहाँ गुरु शिष्य परम्परा का पालन होता है एवं छात्रों का सम्मान करते हुये कहा कि यह केंद्र के लिये गौरव की बात है केंद्र के शिक्षक सदैव इस बात पर बल देते हैं कि छात्र अच्छा सीखें और अपने भविष्य को उज्ज्वल एवं सफल बनावें। उन्होंने भविष्य में और मेहनत व लगन से अध्यापन व अध्ययन करने हेतु शिक्षकों और छात्रों का आह्वान किया।