प्रयागराज। नैनी औद्योगिक प्रशिक्षन केंद्र मे मनाया गया क़ृषि दिवस आज चौधरी चरन सिंह के जन्मदिवस किसान दिवस के उपलक्ष्य मे आर्गेनिक फार्मिंग का महत्व बताया गया और छात्र छात्राओं द्वारा खुद से लगाए गए उन्नत क़ृषि ब्रीड के सब्जी का प्रदर्शन किया गयाभारत एक कृषि प्रधान देश हैं जहां कि जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा खेती-किसानी के काम में मशगूल रहता है।
किसान जब खेत में मेहनत करके अनाज पैदा करते हैं तभी वह हमारी थालियों तक पहुंच पाता है। ऐसे में किसानों का सम्मान करना बेहद जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 23 दिसंबर को किसान दिवस के तौर पर मनाया जाता है।