(प्रयागराज कार्यालय)
प्रयागराज। कोरोना की आशंका में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में शनिवार को तीन संदिग्धों को भर्ती किया गया है। तीनों प्रयागराज के हैं। इनको कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया गया है। रविवार को तीनों की जांच कराई जाएगी। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि शनिवार को ओपीडी में 304 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। इसमें तीन में लक्षण देख भर्ती कर लिया गया है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को करछना तहसील में आए प्रवासियों के 102 नमूने लिए गए। इसमें मुंबई, दिल्ली, पुणे, नासिक, गुजरात आदि स्थानों से आए लोग शामिल हैं। कोरोना के नोडल इंचार्ज डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि सभी नमूने मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
ईद पर बंद रहेंगी लीडर रोड की दवा दुकानें
परंपरा के अनुसार 25 मई को ईद के मौके पर लीडर रोड की सभी दवा की दुकानें बंद रहेंगी। इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने बताया कि ईद पर हर वर्ष दुकानें बंद रहती हैं, सो इस वर्ष भी बंद रहेंगी।