Loading

(प्रयागराज कार्यालय)

करछना/प्रयागराज। स्थानिय करछना तहसील अंतर्गत गोजैहा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक व्यक्ति का कोरोना संक्रमित होने की सूचना आई। वही खबर आते ही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी आकांक्षा राणा, सीओ आशुतोष तिवारी, प्रभारी निरीक्षक करछना सुनील बाजपेयी व टकटैया क्षेत्र प्रधान प्रतिनिधि संत शरण शुक्ला समेत ग्रामीणों की मदत से गोजैहा गांव के समस्त रास्ते को सीज कर दिया गया। इसके साथ ही वहा के लोगो को कोरोटाइन किया गया। जानकारी के अनुसार अरविंद मिश्रा पुत्र गिरधारी लाल मिश्रा जो कि शनिवार को मुंबई से आया और सर्दी जुखाम बुखार के लक्षण प्रतीत होने पर एसआरएन अस्पताल जाकर भर्ती हो गया। जिसकी रविवार को देर शाम पाजिटिव रिपोर्ट आने पर हड़कंप मच गया। वही पैसे जमा करने गये पाजिटिव मरिज के समस्त परिवार को भी कोरोटाइन कराया गया है। बता दूं कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमित का केस आने के बाद आस-पास के लोगो में भी भय व्याप्त हो गया।