Loading

प्रयागराज कार्यालय

प्रयागराज। लायंस क्लब इंटरनेशनल के जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि नैनी औद्ययोगिक प्रशिक्षण केंद्र ज्ञानाधारित तथा कौशल विकास शिक्षा का प्रमुख केन्द्र है। इस निमित् केंद्र के कोऑर्डिनेटर कौसर को प्रमाण पत्र देकर् सम्मानिंत् भी किय गया मोह्द् कौसर् ने बताया कि नैनी औद्ययोगिक प्रशिक्षण केंद्र ने दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। इसके बाद अब विद्यार्थी 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के लिए साल में दो बार फार्म भरे जाते हैं। पहला जनवरी सत्र के लिए और दूसरा जुलाई सत्र के लिए। जनवरी 2024 सत्र की एडमिशन प्रक्रिया जारी है। एक प्रश्न के उत्तर में कोर्डिनेटर कौसर ने बताया कि कौशल विकास और ज्ञानाधारित शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए नैनी औद्ययोगिक केंद्र सर्व श्रेष्ठ आई टी आई है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के साथ -साथ सर्वतोन्मुखी विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना है।यह केंद्र रिमोट एरिया,ग्रामीणांचल के सुषुप्त प्रतिभाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रहा है। नौकरी पेशा वाले लोग भी आसानी से पार्ट टाइम के माध्यम से अपनी रोजगारपारक शिक्षा जारी रखते हुए किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। केंद्र में नये प्रवेश तथा पुनः पंजीकरण करवाने वाले छात्र 15/03/024 तक केंद्र की वेबसाइट www.nainiiti.com पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं। कौसर ने केंद्र की कार्यप्रणाली के विषय मे लोगो को अवगत करते हुए बताया की कैंन्द्र मे होने वाले सेमिनार,ग्रुप डिस्कशन,इंडैट्रियल विजिट,प्रोजेक्त् प्रेजेंटेशन, टेबलेट डिएट्रीब्यूशन,इत्यादि कार्यप्रणालियों के बारे मे कौसर ने बतायकी वर्तमान मे कोपा,फिटर ,अग्निशमन, इलेक्ट्रीशियन,योगा की सीटे प्रवेश हेतु उपलब्ध है केंद्र क्वालिटी काउंसिल से स्टार ग्रेडेड है एवं इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड मे भी नाम दर्ज है इस अवसर पे भारी संख्या मे उदयोग घराने लायंस क्लब के लोग मौजूद रहे जिन्होंने केंद्र के रोजगारमुखी कर्यक्रमों की सराहना की