Loading

प्रयागराज कार्यालय


नैनी प्रयागराज। नैनी औधोगिक प्रशिक्षण केन्द्र में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने खूब उत्साह दिखाया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक महेंद्र अरोरा ने बताया कि छात्रों को उन्हीं संस्थानों में भेजें जिसकी मान्यता हो इसके साथ ही यह भी बताया कि संस्थानों द्वारा इस तरह की पार्टी होनी चाहिए ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ता है और व्यस्त दिमाग को राहत मिलती है तथा पढ़ाई का माहौल और अच्छा होता है।

कोर्स करने के बाद छात्रों का प्लेसमेंट सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्थानों में पूर्णरूपेण हो जाता है। इस कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए कुर्सी दौड़ कराईं गई। जिसमें फिटर ट्रेड के छात्र मोहम्मद इलियास को मिस्टर फ्रेशर तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर की छात्रा करिश्मा कुशवाहा को मिस फ्रेशर बनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर शुएट्स पुनीत अरोरा ने छात्रों को नये वर्ष का कैलेंडर दिया। इस मौके पर रूही खान, तनाज शेख़,मो० कौशर एवं मो० आशिफ सिद्दीकी एवं रोहित कुमार शुक्ला मौजूद थे।