Loading

प्रयागराज कार्यालय

नैनी प्रयागराज। नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के नये सत्र का प्रारम्भ आज योगा से किया गया कोरोना काल मे इम्यून सिस्टम डेवलपमेंट के लिए योगा अत्यंत आवश्यक है इसलिए मुख्य आज सत्र प्रारम्भ करने के पूर्व छात्र को योगा करवाया गया एवं प्रतिदिन करने की सलाह दी गयी। यदि आपको लगता है कि योगा का मतलब है अपने शरीर को अतरंग तरीके के मोड़ना, तो फिर समय आ गया है कि आप अपनी सोच पर एक बार गहनता से पुनर्विचार करें |

नये सत्र की शुरुआत योगा के साथ इसलिए किया गया है कि छात्रों एवं अन्य को पता चले कि योगा सिर्फ़ आसनों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे कहीं अधिक है | सीधे-सादे शब्दों में कहा जाए तो यह अपने मन, शरीर और श्वांस की देखभाल करना है |