सपना जायसवाल-(प्रयागराज)
प्रयागराज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज्ञानपुर भदोही के प्रधान अध्यापक श्री सत्य देव दुबे जी ने नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र की वेब साइड www.nainiiti.com का विमोचन किया साथ में रा0औ0प्र0सं0नैनी, प्रयागराज के अनुदेशक श्री अमृत लाल जी, श्री प्रदीप भूषण पंडित उपस्थित रहे। नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के समन्वयक अधिवक्ता अखिलेश पंडित ने उनको धन्यवाद दिया।
नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की प्रवेश प्रभारी एवं फैशन डाइनिंग अनुदेशिका तनाज़ शेख ने बताया की इस कोरोना काल में जहां रोजगार कम हो रहें है। जिसमें बेरोजगारी बढ़ रही हैं। इस बेरोजगारी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने लद्यु-उद्योग में निवेश करने का फैसला लिया है।
इस फैसले का अनुपालन करने के लिए नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र हर युवा को काम देने के दिशा में कौशल विकास विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दिशा में प्रशिक्षण महानिदेशालय भारत सरकार ने नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण करवाकर उत्कृष्ट सितारा-गे्रडिंग से नवाजा है। जो कि 43 मानको पर खरी उतरी है। उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली, उत्तीर्ण छात्र प्रतिशत, न्यूनतम ड्रापआउट प्रतिशत मानक अनुसार मशीन, उद्योग समन्वय आदि है। उपरोक्त संस्थान में जो भी प्रमाणपत्र दिया जाता है वो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है प्रवेश हेतु वेबसाइट www.nainiiti.com पर पंजीकरण किया जा सकता है। संस्थान में ग्रेडिंग के पच्चात व्यवसाय प्रशिक्षण की शुरूआत करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले।
इसलिए उन्हें ऐसे ट्रेड में एडमिशन दिलाया जाए जिसमें उन्हें रूचि हो संस्थान में लगभग 20 से अधिक व्यवसाय (कोपा, फिटर, सीएनसी प्रोग्रामिग एण्ड आपरेशन, फोरवील इंजन तकनीशियन, इलेक्ट्रीशियन तकनीशियन, इलेट्रीशियन, वेल्डिग तकनीक, रेफ्रिजिएटर एण्ड एयर कंडीशन, बेसिक कम्यूटिंग, डेटा इन्ट्री आपरेटर, कम्यूटर हार्डवेयर, एसेम्बलिंग एण्ड मेन्टेनंस, सर्टीफिकेट एन कम्यूटर, कम्यूटर टीचर ट्रेनिंग, फायर प्रिवेन्सन एण्ड इनडस्ट्रियल सेफ्टी, सिक्योरिटी सर्विस, योगा एसिस्टेन्ट, सर्टीफिकेट इन लाइब्रेरी साइंस, डिप्लोमा इन ड्रेस डिजाइंग) उपलब्ध है जो कि स्वरोजगार एवं रोजगार प्राप्ति के लिए अत्यंत उपयोगी है.सपना जायसवाल ने अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।