Loading

(प्रयागराज कार्यालय)

रामनगर। कोरोना वायरस टेस्ट को लेकर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ सोमवार सुबह से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में जुट गई थी। देखा जाए तो जिस तरीके से प्रवाशी मजदूरों की भीड़ हास्पिटल में जुट रही है उससे सोशल डिस्टेस की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। लोगों को कोराना का जरा भी भय नही दिख रहा है, जबकि उन्हें सोशल डिस्टेस का पालन करने के लिए बार-बार बोला भी जा रहा है। उन्हें लग रहा है कि हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद कोरोना भाग गया है,  जो एक दूसरे से सटकर आपाधापी में अपने नंबर का इंतजार करने में एक दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे हैं। वही  देखा जाय तो उतनी भीड़ लाकडाउन के बाद से कभी नहीं रही जितने एक सप्ताह से दिख रही है। पुलिसकर्मी जांच के लिए खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने को प्रयासरत रहें। किंतु भारी भीड़ व धूप तेज होने के कारण लोग पेड़ की छांव की तरफ जाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे वही भीड़ के चलते जांच प्रक्रिया देर तक चलती रही। हॉस्पिटल परिसर के बाहर तक प्रवासी मजदूरों की लाइन लगी हुई थी।