(प्रयागराज से इस वक्त की बडी खबर)
● हत्याकांड से फिर दहला प्रयागराज
● एक परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या
● आदमी, पत्नी, बेटी, बहू व पौत्री की धारदार हथियार से हत्या
● एक पौत्री सांक्षी 5 वर्ष जिंदा मिली
● पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर रहे जांच पड़ताल
● थरवई थाना क्षेत्र खैवजपुर गांव का मामला
● व्यक्ति खेती कर परिवार का करता था भरण पोषण
● हत्या बाद घर का सामान लूट घर मे लगाया आग
● शनिवार की सुबह धुआ देख घटना की हुई जानकारी
● जनपद प्रयागराज पर अपराधियों की नजर अब तेज
● अधिकतर वारदात प्रयागराज के गंगापार इलाके में
● इससे पहले 16 अप्रैल को नवाबगंज थाना क्षेत्र में 5 सदस्यों की हुई थी हत्या
● जिसमें पति-पत्नी व तीन बच्चे थे शामिल