Loading

प्रयागराज। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल आर रमेश कुमार, मेजर जनरल आई एम लांबा, पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने लद्दाख में शहीद हुए नायक दीपक सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति व परिजनों को साहस प्रदान करने की प्रार्थना की। शहीद दीपक सिंह 16 बिहार रेजीमेंट से थे और एलएसी पर लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे। शहीद दीपक सिंह का जन्म 15 जुलाई 1989 को हुआ था और वह मध्य प्रदेश के रीवां जिले के रहने वाले थे। ब्रिगेडियर संदीप भंडारी, ब्रिगेडियर आरपी सिंह तथा कर्नल दाबास ने भी शहीद नायक दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।