सोनभद्र-: कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन है जरूरी-हिमांशु

 सोनभद्र-: कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन है जरूरी-हिमांशु

 184 total views

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के आईटी सेल के जिला सह-संयोजक हिमांशु चौबे एंव ग्राम प्रधान चंद्रेश मौर्या के नेतृत्व में चतरा ब्लॉक के केतार गांव में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया।श्री चौबे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम,एडीओ पंचायत,लेखपाल,युवक मंगल दल,आशा,एनम,आंगनवाड़ी,कोटेदार आदि के सहयोग से केतार गांव के प्राथमिक विद्यालय पर टीकाकरण अभियान चलाया गया।ग्राम प्रधान चंद्रेश मौर्या ने बताया कि सुरु में तो टीकाकरण के प्रति लोगों की रुचि नही थी और सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे भ्रामक मैसेज के कारण लोगों में भय व्याप्त हो गया था।लेकिन युवक मंगल दल के द्वारा चलाये जा रहे लगातर जागरूकता अभियान से लोग जागरूक हो रहे है।हिमांशु चौबे ने कहा कि हमारे संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के साथ मिलकर सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।उक्त अवसर पर पंचायत इकाई के अध्यक्ष सुरेश मौर्या,राम दुलारे,शिवनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *