सोनभद्र-: नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया गया ऊर्जा संरक्षण का संदेश

 सोनभद्र-: नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया गया ऊर्जा संरक्षण का संदेश

 375 total views

किशन पाण्डेय/सोनभद्र ब्यूरो

रेणुकूट। हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट में 14 दिसंबर से 20 दिसंबर के मध्य मनाए जा रहे ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य संवाद के जरिये जन-जन तक ऊर्जा के महत्व एवं उसके संरक्षण के तरीकों को समझाना था।
इसी क्रम में मिलाती क्लब, ई-टाइप क्वार्टर, एडमिन कॉलोनी, प्लांट कैंटीन के समीप नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। हिण्डाल्को इंटरमीडियट कॉलेज के छात्रों ने नाटक की बेहतरीत प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कलाकारों ने अपनी मजबूत संवाद शैली से दर्शकों के ऊर्जा संरक्षण के प्रति नजरियें को बदलने का सफल प्रयास किया। इस नाटक का निर्देशन एबीआईसी की शिक्षिका स्मिता सिंह, बिन्दू सिंह, सत्येंद्र सिंह ने किया।

कार्यक्रम के आयोजन में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के ऊर्जा विभाग के राजीव सिंह का विशेष योगदान रहा। साथ ही सीएसआर विभाग के राजेश सिंह के सहयोग से ऊर्जा संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का गांवों में प्रस्तुतिकरण कर इस संदेश को ग्रामीणों तक पहुंचाया जा सका।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *