● उत्तराखंड से याद किए उनके योगदान, उल्लेखनीय रहा योगदान
सोनभद्र। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक पंडित रामनाथ पाठक के सुपुत्र डॉ मार्कण्डेय राम पाठक इस समय अपने छोटे पुत्र के यहाँ उत्तराखण्ड में हैं।
अपने पूज्य पिता जी की 27 वी पुण्यतिथि पर उन्हें बुधवार कोयाद किये। उन्होंने दूरभाष से बताया कि जनपद के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देश के लिए पिता जी लगे रहे। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अविभाजित मीरजापुर के राबर्ट्सगंज तथा राजगढ़ विधान सभा के कर्मनिष्ठ विधायक रहे ।स्मृतिशेष पं. रामनाथ पाठक जी की 27 वीं पुण्यतिथि पर जनपदवासियों ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विराट व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की| अनाथों के नाथ कहे जाने वाले पाठक जी के सतत प्रयास से जनपद मे राष्ट्रीय महत्व का सरकारी क्षेत्र का प्रथम उपक्रम राजकीय सीमेंट फैक्ट्री चुर्क वर्ष 1954 में व रिहन्द जल विद्युत परियोजना वर्ष 1963 मे देश के प्रधान मंत्री पं. नेहरू द्वारा स्थापित की गयी जिसमे स्थानीय लोगों को नौकरियां दिलाने का शासनादेश आपके प्रयास से सफल हुआ|आपने कृषकों की समृद्धि हेतु नहरों का जाल, समय समय पर पअवर्षण की स्थिति में जिले को अकाल ग्रस्त घोषित कराकर राहत कार्यक्रम चलवाए| प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ आपने वर्ष 1966-67 मे समग्र जनपद का भ्रमण कराकर अनेको लोकोपकारी कार्य सम्पन्न कराए|सैकड़ो कक्षा 5 पास स्थानीय लोगों को प्राइमरी अध्यापक के पदों पर आपने जनपद में नियुक्ति दिलाने का उल्लेखनीय कार्य किया था| आपकी पुण्य स्मृति में एक प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन “रामनाथ-रघुनाथ एफ. पी.ओ.”का सृजन आपके एकमात्र लायक सुपुत्र डाक्टर मार्कण्डेय राम पाठक द्वारा किसानों की प्रगतिशील खेती व उत्पादों का उचित लाभ दिलाने हेतु किया गया है|ऐसे पुण्यात्मा के बड़े पौत्र कौशलेश पाठक, जनपद कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष विगत एक दशक से रहते हुए उनकी सामाजिक व राजनैतिक विरासत को सम्हालते हुए ईमानदार जननायक की भूमिका का बखूबी निर्वाह कर रहे हैं वहीं छोटे पौत्र शैलेश पाठक देश की प्रतिष्ठित डेयरी कम्पनी आनन्दा मे उप महाप्रबंधक पद पर सेवारत हैं|पाठक जी का सुखी-सम्पन्न , लोकोपकारी, भरापुरा परिवार है|हम सभी के लिए अनुकरणीय व प्रेरणाप्रद पूज्य पाठक जी को उनके 27 वीं पुण्यतिथि तिथि पर हम सभी अपनी समवेत प्रणामांजलि व विनम्र प्रणति निवेदित करते हैं|