दुद्धी, सोनभद्र।
कॅरोना नस्ल, धर्म, रंग, जाति, समुदाय, भाषा या सीमा को नहीं पहचानता-पास्टर मिथलेश
कोविड-19 हमला करने के लिए नस्ल, धर्म, रंग, जाति, समुदाय, भाषा या सीमा को नहीं पहचानता. इसलिए हमें इसका सामना करने में एकता और भाईचारे को प्रमुखता देनी होगी. हम सब इसमें साथ हैं। उक्त उद्गार दुद्धी क्रिश्चियन चर्च के पास्टर मिथलेश मसीह ने बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा प्रदान कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने मौके पर मौजूद केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज कुमार व उनकी पूरी टीम को साधुवाद देते हुए ऐसे कठिन समय में ड्यूटी देने की प्रशंसा करते हुए फूल, माला व बुके देकर हौसला बढ़ाया।
स्वास्थ्यकर्मियों में केंद्र पर गठित कोवेड-19 की सर्विलांस टीम के डॉ मिथलेश, एसटीएलएस विष्णु दयाल के अलावा वरिष्ठ फार्मासिस्ट सीपी सोनी, संजय श्रीवास्तव, प्रयोगशाला प्राविधिक सीताराम, आशीष सिंह, नंदकिशोर सहित अन्य लोगों को ईसाई समुदाय के सचिव स राजेश मसीह, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, सुधा, जिया, ज्योति, सीबू, छोटे मसीह, अभिमेंद्र आदि ने पुष्प गुच्छ व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।