– मामला दुद्धी क्षेत्र के बहेराडोल गांव का
दुद्धी, सोनभद्र ।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बहेराडोल में सोमवार को अपराहन 3:00 बजे सोते हुए एक युवक पर बिजली के घर की जलती वायरिंग गिरने व करेंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि 18 वर्षीय कमलेश यादव पुत्र कुंज बिहारी यादव निवासी बराडोल दोपहर का खाना खाकर अपने कमरे में सोया हुआ था। इस बीच घर की वायरिंग में कुछ फाल्ट हुआ और तार जलने लगा। सोते समय तार का पूरा वायरिंग इसके सीने पर गिर गया। जिससे वह बिजली की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया, जहां पर जांच के उपरांत ड्यूटी पर तैनात डॉ विनोद सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने मेमो के जरिए मामले को कोतवाली पुलिस को अवगत करा दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव विच्छेदन की कार्यवाही में जुट गई थी।