Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र। युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन महिला मंगल दल को सक्रिय करने के लिए युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने चोपन ब्लॉक के बिल्ली/मारकुण्डी ग्राम पंचायत के महिला मंगल दल की अध्यक्ष निधि गोड़ पुत्री दीनानाथ प्रसाद गौड़ को महिला मंगल दल का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।श्री तिवारी ने बताया कि निधि ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय एंव प्रदेश स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर जनपद का मान बढ़ाया साथ ही विगत बारह से सोलह जनवरी तक लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिबल में भी निधि ने प्रतिभाग किया है।निधि काफी संघर्ष कर शिक्षा ग्रहण कर रही है और बीए द्धितीय वर्ष की छात्रा भी है साथ ही एनसीसी में भी द्धितीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।उन्होंने महिला शसक्तीकरण में भी ब्लॉक स्तर पर बहुत अच्छा काम किया है।जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि बहुत ही विश्वास के साथ निधि को संगठन की सर्वसम्मति से कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है और हमे उनके नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा है।उक्त अवसर पर आंशिका,सुमन,मनोज कुमार दीक्षित,जितेंद्र मौर्य,जितेंद्र पासवान,अजय केशरी आदि लोग उपस्थित रहे।